श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

Forest Fire: जंगलों में लगी आग ने बिगाड़ी पहाड़ों की आबोहवा

rudraprayag forest fire news

हल्द्वानी: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप धारण कर ली है। जंगलों में आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ के जंगलों में लगी आग जहां लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। पहाड़ों की आग ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब शहरवासियों को भी डराना शुरू कर दिया है। धुएं से लोगों का दम फूलने लगा है और कई जगह आसमान से राख के कण गिर रहे हैं। आग ने निकलने वाले धुएं से अब हड़कंप मचा है। ज्यादा बारिश नहीं होने के कारण काफी धुआं हो रहा है।

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अब पहाड़ों की आबोहवा की निगरानी करना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड डीके जोशी ने बताया कि पहाड़ के जंगलों में लगी आग के बाद वातावरण के दूषित होने की संभावनाएं जताई जा रही है, जिसको देखते हुए नैनीताल में तीन जगह पर मशीनों के माध्यम से वातावरण की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा मंगलवार को एक मशीन पिथौरागढ़ जनपद में लगाई गई है जबकि चंपावत और अल्मोड़ा जनपद में मशीन लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे कि जंगलों की आग से दूषित होने वाले वातावरण की निगरानी की जा सके।

नैनीताल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) संतोषजनक से गिरकर औसत श्रेणी में पहुंच गया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रिपोर्ट के अनुसार 27 और 30 अप्रैल को जांच की गई। 27 अप्रैल को एक्यूआई 99 था जो संतोषजनक श्रेणी में आता है, जबकि 30 अप्रैल को एक्यूआई 101 पहुंच गया यह औसत श्रेणी में आता है।

पीसीबी के मानकों के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 तक अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक संतोषजनक और 101 से 200 तक औसत श्रेणी में आता है। एक्यूआई 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 तक गंभीर श्रेणी में आता है।

क्षेत्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रबंधक डीके जोशी ने बताया कि उपकरण के माध्यम से वातावरण की निगरानी की जा रही है जिसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा रही है।

गौरतलब है कि कुमाऊं में दूनागिरि, सोमेश्वर, अस्कोट और बेतालघाट में जंगल जल रहे हैं और आग से किसानों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं पहाड़ों पर लगी आग के चलते पर्यटक भी पहाड़ों पर नहीं पहुंच रहे हैं। आग की वजह से पर्यटन कारोबार को भी बुरा असर पड़ा है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Kotdwar Road Accident news
Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत
Ind w vs nz w women's T20 World Cup match highlights
IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया, डिवाइन का अर्धशतक
cricketers salary | fees difference in cricketers |
भारत-पाक के क्रिकेटरों को मिलने वाली फीस में जमीन आसमान का अंतर, जानिए ऐसा क्यों ?
Additional Director visit | cm pushkar singh dhami |
अपर निदेशक ने जिला सूचना कार्यालय का किया निरीक्षण, नया भवन तलाशने का दिया निर्देश
pantnagar kisan mela | cm pushkar singh dhami |
सीएम धामी ने किसान मेले का किया उद्घाटन, कई राज्यों के किसान हुए शामिल
maa kunjapuri shaktipeeth | maa sati |
मां कुंजापुरी शक्तिपीठ का है विशेष महत्व, जानिए यहां मां सती का कौन सा अंग था गिरा