श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक-युवतियों से हुई 70 लाख की ठगी

Fraud in Name Of Job Abroad

Fraud in Name Of Job Abroad: कबूतरबाजी का गोरखधंधा चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कई अन्य राज्यों में ठगी के कई मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन विदेश में जॉब का सपना देखने वाले युवक और युवतियां इन कबूतरबाजों के शिकंजे में फंस कर लाखों रुपये गंवा देते हैं। एक ऐसा ही मामला अब देहरादून में आया है। 18 युवक-युवतियां जिन्होंने विदेश में जॉब का सपना देखा था, वह भी इन कबूतरबाजों के चक्कर में फंस कर विदेश भी नहीं जा सके और अपने लाखों रुपये फंसा बैठे हैं।

सिंगापुर की कई कंपनियों में नौकरी दिलवाने का दिया झांसा

सिंगापुर की अलग-अलग कंपनियों में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 18 लोगों से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। धोखाधड़ी होने के बाद सभी 18 युवक-युवतियां एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत पत्र दिया। दरअसल, आरोपी भरत कुमार ने देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में एक ऑफिस खोला था, जो युवाओं से पैसे लेकर विदेशों में नौकरी देने का लालच देता था। वहीं आरोपी ने कुछ महीनो में करीब 18 युवाओं को लालच देकर ठगी का शिकार बनाया और ऑफिस बंद कर फरार हो गया। आरोपी ने संजय खत्री, सुमित कुमार गौतम, कैलाश चंद्रा, अजीत सिंह, प्रभजोत कौर, हिमानी, मंजू, सचिन, ईशान मदन आदि को सिंगापुर में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की। युवक-युवतियों ने एसएसपी कार्यालय में आकर आरोपी भरत कुमार नर्वानी, पूजा जमनाल, हेमा वासदेव नर्वानी, मीनाक्षी, प्रशांत और सिमरनजीत कौर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया है।

एक ही परिवार के पांच सदस्य ठगे गए

वहीं एसएसपी कार्यालय शिकायत करने आई रायपुर निवासी सोनिया ने बताया कि वह ईसी रोड करनपुर में एक फर्म के ऑफिस में काम करती थी। फर्म के मालिक ने उसे बताया कि सिंगापुर में एक कंपनी में पांच नौकरियां हैं। फर्म के स्वामी पर विश्वास कर उसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की फाइल सिंगापुर के लिए लगा दी। रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक लाख रुपये खाते में जमा करवाए। कहा कि जल्द ही सिंगापुर का वर्क वीजा दिलवा देंगे। लेकिन उसके बाद न ही तो पैसे वापस हुए और न ही विदेश जाना हुआ।

Luv Kataria की जान के दुश्मन बने Sai Ketan Rao, देखें वीडियो

फर्जी डॉक्यूमेंट देकर की ठगी

पीड़िता के मुताबिक विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों ने अलग-अलग कैंडिडेटों से एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए वसूल कर योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी की है। सिंगापुर और कनाडा जैसे यूरोपीय देशों में भेजने के नाम ठगी के शिकार युवक-युवतियां देहरादून के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उनके जैसे कई अलग-अलग राज्यों के लोगों से विदेश भेजने के नाम पर वर्क वीजा दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। इसके लिए उनको प्रलोभन देकर पहले अलग-अलग बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। उसके बाद मेडिकल और फिर इंटरव्यू और फिर वर्क वीजा जैसे फर्जी डॉक्यूमेंट देकर ठगी को अंजाम दिया गया।

Delhi Liquor Policy Case : HC ने केजरीवाल को नहीं दी जमानत, फैसला सुरक्षित रखा

एसएसपी ने कहा होगी कार्रवाई

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की विदेश में नौकरी का सपना देखने वाले लोगों को इस तरह से झांसे में लेकर ठगना बेहद गंभीर विषय है। कई ऐसी एजेंसी हैं, जो तरह-तरह का प्रलोभन देकर युवक-युवकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। समय-समय पर ऐसी शिकायतें आती रहती हैं। ऐसे में ये बेहद गंभीर विषय है और इस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व