Uttarakhand Liquor Protest : मसूरी भट्टा ग्राम में शुक्रवार को दुकान में शराब बेचे जाने का महिलाओं ने जमकर विरोध किया। आक्रोशित महिलाओं ने दुकान में तालाबंदी कर दी। महिलाओं ने कहा कि वह पिछले एक महीने से भट्टा गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रही है। लेकिन, प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे गांव वालों में आक्रोश है। महिलाओं ने कहा कि भट्टा गांव में ग्रॉसरी की दुकान में शराब कैसे बेच रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने गांव में किसी भी शराब की दुकान को बर्दाश्त नहीं करेंगी।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत भी मौके पर पहुंचे और कहा कि भट्टा गांव में कभी भी शराब की दुकान नहीं खोली गई है। उन्होंने कहा कि 30 साल पहले भी यहां पर शराब की दुकान को ग्रामीणों ने विरोध कर बंद करवा दी थी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान से अस्पताल और स्कूल की दूरी 50 मीटर है, ऐसे में नियमों के अनुसार शराब की दुकान नहीं खुल सकती है। उन्होने कहा कि एसडीएम मसूरी को भट्टा ग्राम में शराब की दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण के विरोध के बारे में बताया गया था। इसके बाद एसडीएम मसूरी ने शराब की दुकान को बंद करने के निर्देश देकर जांच बैठा दी है।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि उनकी पत्नी कौशल्या रावत क्यारकुली भट्टा ग्राम की प्रधान भी हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि पंचायत क्षेत्र में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। उन्होंने कहा कि मसूरी भट्टा फॉल के मुख्य द्वार पर ही शराब की दुकान खोल दी गई है, जबकि वहां पर मोड के कारण पार्किग की जगह भी नहीं है, ऐसे में वहां पर दुर्घटना होने की संभावना रहती है।
महिलाओं ने कहा कि वह पिछले एक महीने से भट्टा गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रही हैं। लेकिन, शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसीलिए उन्होंने स्वयं ही शराब की दुकान पर तालाबंदी कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकान दोबारा खुलती है तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा और भट्टा ग्राम में कहीं भी शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार शराब की नई नीति लाकर जगह-जगह शराब की दुकान खोलने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड से ही शराब की दुकानों को समाप्त कर दिया जाए। क्योंकि, शराब के कारण ही कई घर बर्बाद हो गए हैं और कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया है।