Uttarakhand Human Trafficking Gang: देहरादून के आईएसबीटी में मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। सदस्यों के कब्जे से छूटकर भागी तीन युवतियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में उनकी काउंसलिंग की जा रही है।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान पता लगा कि तीनों युवतियां पूर्व से ही स्वतंत्र रूप से कार्य करती थीं। पता लगाया जा रहा है कि वह स्वयं अपनी इच्छा से कार्य करने के लिए यहां आई थीं या उन्हें बरगलाकर यहां लाया गया था।
यह भी पढ़ें : Pauri: दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी, जांच जारी
देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से पुरुष आरोपी अमरोहा का रहने वाला है। उस पर पहले से हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। महिला आरोपी पर पूर्व में सहसपुर थाना में मानव तस्करी और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें : हरिद्वार जेल से फरार कैदियों पर आईजी ने 50-50 हजार का इनाम किया घोषित