Harish Rawat Press Conference : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुमाऊं गढ़वाल मंडल में बाढ़ और भूस्खलन को लेकर शुक्रवार को धामी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदा प्रबंधन को लेकर धामी सरकार को घेरा और कहा कि बद्रीनाथ हाईवे पर तीन दिन से हजारों यात्री फंसे हुए हैं। उनके सामने रहने-खाने की समस्या पैदा हो गई है। इतना ही नहीं कुमाऊ ओर गढ़वाल के लोग अतिवृष्टि से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें जरूरी सहायता उपलब्ध नहीं करा पा रही है। अधिकारी तो अधिकारी मंत्री और जनप्रतिनिधि भी नजर नहीं आ रहे हैं।
यह भी देखें : चार दिन बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला, यात्रियों ने ली राहत की सांस
हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश के अंदर आपदा से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है। आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह फेल है। हल्द्वानी की बात की जाए तो गौला नदी सहित रकसिया और कलसिया नाले को लेकर जिला प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के पास भारी भू कटाव हुआ है। रावत ने कहा कि उनकी सरकार में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट बनाया गया था, जिसे भाजपा सरकार ने इंप्लीमेंट नहीं किया। पीडब्ल्यूडी विभाग तीन-चार दिन तक सड़क नहीं खोल पा रहा है। जोशीमठ हाईवे अब तक नहीं खुल पाया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व विधायक भी वहां फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी देखें : लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली, पेयजल संकट के निजात दिलाने की मांग