Uttarakhand Forest Fire : पौड़ी के जंगलों में निरंतर बढ़ रहीं आग की घटनाओं से जहां जंगलों और वन्यजीवों का भारी नुकसान हुआ है। वहीं, इस आग के कारण उठे धुएं का दुष्प्रभाव लोगों पर भी दिखाई देने लगा है। अस्पतालों में सांस की परेशानी, आंखों और गले में तकलीफ की शिकायत वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। वातावरण में धुएं के बढ़ने से लोगों को सांस की दिक्कत होने लगी है। इस कारण अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
पौड़ी के जिला अस्पताल के नेत्र विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर नृपेश तिवारी का कहना है कि भयंकर वनाग्नि का बुरा असर लोगों पर देखने को मिल रहा है। नेत्र विभाग में मरीजों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है। इसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। वहीं, वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरसी सुंदरियाल ने बताया कि जिस तरह से इस बार जंगलों में लगातार आग लग रही है, उसका असर मनुष्यों के साथ-साथ वन्य जीवों पर भी देखने को मिल रहा है।