Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सर्विस वोटर के मामले को लेकर मंगलवार को डीएम से मुलाकात की। सर्विस वोटर को लेकर जो शंकाएं हैं, उसके समाधान के लिए गणेश गोदियाल डीएम से मिले। उन्होंने कहा कि सर्विस वोटर जोकि 34 हजार से अधिक है, उसमें से कितने आए हैं। साथ ही कुछ शंकाएं उनके मन में थी, जिसके समाधान को लेकर आज वह पौड़ी के कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने डीएम पौड़ी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने सर्विस वोटर के आने-जाने का तरीका और किस तरह से गणना होनी है, इसकी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी शंका उनके मन में थी, उन सभी का समाधान भी हो गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड के जंगल धूं-धूंकर जल रहे हैं, उससे लगता है कि प्रदेश सरकार के नेता गहरी नींद में सोए हुए हैं। कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी अन्य राज्यों में जाकर प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। वहीं, उनकी पीठ पीछे उत्तराखंड के जंगल जलकर खाक हो रहे हैं, जिनकी उन्हें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का पर्यावरण लगातार दूषित हो रहा है और सरकार की ओर से कोई ऐसा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाया जा सके।