Uttarakhand Forest Fire : पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी गांव में खेतों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में सड़क पर खड़ी एक बोलेरो और एक बाइक जलकर राख हो गई। वहीं, आग विकराल रूप धारण करते हुए दिउसा गांव के पास पहुंच गई। इससे ग्रामीणों के घरों के आसपास रखी लकड़ी जलकर राख हो गई।
सूचना पर मटियाली रेंज के रेंजर बिशन जोशी और वनकर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन सरपंच ममता देवी ने राजस्व निरीक्षक को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लंगूरी गांव के पास खेत में आग लगा दी। जो गांव के आस-पास पहुंच गई। इससे सड़क पर खड़ी बोलेरो और एक बाइक जलकर राख हो गई। हालांकि, आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।
पौड़ी के डीएफओ प्रदीप नेगी ने बुधवार को बताया था कि वन विभाग में कर्मचारियों की संख्या सीमित है। ऐसे में ग्राम पहरी पीआरडी के जवान व अन्य लोगों से भी सहायता ली जा रही है, ताकि जिस तरह से लगातार जंगल जल रहे हैं, उन पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ जंगल बहुत घने है, जहां पर कर्मचारियों का जाना संभव नहीं हो पा रहा है। वहां पर आग को काबू करने में खासी समस्या हो रही है। वहीं, जिस तरह से लगातार जंगलों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, उससे पौड़ी शहर और आसपास के इलाकों में धुंध बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि जंगलों में आग लगाने की घटना को अंजाम न दें। जिस तरह से जंगलों में आग लग रही है, उसे बहुमूल्य वन संपदा, वन्य जीव और प्राकृतिक जलस्रोत भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।