Uttarakhand Forest Animals : उत्तराखंड में अक्सर जंगली जानवर कभी सड़क पर तो कभी आबादी में आ जाते हैं। इससे वहां हड़कंप मच जाता है। जंगल जानवरों के जंगल से निकल कर बाहर आने पर लोग दहशत में आ जाते हैं। ऐसी घटना बुधवार को मसूरी कोलूखेत झाड़ीपानी रोड पर हुई। यहां भालू के सड़क पर आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, क्षेत्र में भालू होने की सूचना मिलते ही मसूरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बैनर लगाए, जिससे कि लोग सतर्क रहें।
मसूरी वन विभाग के रेंजर एसपी गैरोला ने बताया कि मसूरी झड़ीपानी रोड पर एक भालू आ गया। उन्होंने बताया कि घना जंगल होने के कारण अक्सर भालू झड़ीपानी रोड पर देखे जाते हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। बताया कि वन विभाग द्वारा भालू प्रभावित क्षेत्रों को लेकर सभी जगह पर पोस्टर व बैनर लगाए गए हैं, जिससे कि लोग सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि अभी भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
इससे पहले हरिद्वार की जगदीशपुर चौकी के पास हाथी दिखाई दिया था। इससे लोगों के हाथ-पांव फूल गए थे। इस दौरान कुछ ने हिम्मत कर हाथी का वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार के भेल हॉस्पिटल के पास सड़क पर एक विशालकाय अजगर जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया था। इसका भी स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे।