Uttrakhand Forest Fire: उत्तराखंड में लगी आग अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुई है। प्रशासन और सेना अभी भी आग को बुझाने में लगे हैं। आज नई टिहरी में जंगल में आग लग गई। नई टिहरी के चंबा रोड पर जंगल में भीषण आग लग गई है। इस आग में बेशकीमती पेड़ जलकर नष्ट हो गए हैं। मौके पर वन विभाग की टीम और कर्मचारी पहुंचे गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस मामले में प्रभारी फायर ब्रिगेड एसके यादव ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, जब हमें सूचना मिली उसके काफी देर पहले से ही जंगलों में आग लगी थी। सूचना मिलते ही हमने तुरंत ही आग बुझाने वाले दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा है। वे आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। आग को बुझाने में महिला फायर मैन भी काम कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- जज की कार सीज, पुलिस ने जज के बेटे की कुछ इस तरह निकाली हेकड़ी
उत्तराखंड में हर साल जंगल की आग की रोकथाम के लिए वन विभाग मैराथन बैठकों के बाद एक्शन प्लान तैयार करता है। वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही SDRF से लेकर NDRF और सेना की भी आग को बुझाने में मदद ली जाती है। लेकिन जंगल की आग के आगे हर साल की तरह इस साल भी विभाग के सारे इंतजाम धरे रह गए।