Uttarakhand Flood : उत्तराखंड के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को मानसून काल को लेकर सीसीआर भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों को तत्काल अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष और प्रदेश में बाढ़ चौकियों को 15 जून से पहले सक्रिय करने के निर्देश भी दिए।
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार में भगत सिंह चौक के लिए योजना बनाई है। हड़वा नाले के लिए भी योजना बनाई है। इस पर प्राथमिकता से काम करेंगे, ताकि वाटर लॉगिंग न हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 15 जून तक बना दिए जाएंगे, जो सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। इसके साथ-साथ 113 बाढ़ चौकियां 15 जून से पहले स्थापित कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष देहरादून में स्थापित होगा। उसका दूरभाष नंबर 925 914 4882 है। कोई भी इस नंबर पर सूचना देना चाहे दे सकता है।
उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मानसून से पहले सारी तैयारियां हो जाएं। जो नाले अवरुद्ध हो गए हैं, जहां रेत आ गई है, उनकी सफाई कर ली जाए। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बैठक की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भी कहा कि जो भी पैसा सैंक्शन करना होगा वह सरकार करेगी। कहा कि रानीपुर मोड़ पर पानी भरने वाली समस्या को लेकर चर्चा हुई है, उसके लिए पैसा सैंक्शन होगा।
डीएम धीरज सिंह गर्व्याल का कहना है कि भगत सिंह चौक से पानी को डायवर्ट करने के लिए सिंचाई विभाग ने योजना बना ली है। शासन को भी यह योजना प्रेषित कर दी गई है। शासन से भी इस पर मीटिंग हो चुकी है। उसमें कुछ डायरेक्शन दिए गए हैं। उनको फॉलो करके दोबारा भेज दिया गया है। यह 115 लाख की योजना है। उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्र में ऐसे स्थान जहां पिछले साल दिक्कत हुई थी, ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में जितनी भी नहर हैं, उनकी सफाई करवा रहे हैं। रूरल एरिया में ब्लॉक और जिला पंचायत के माध्यम से सफाई करवा रहे हैं।