रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के पास बनी झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं, पास में पेट्रोल पंप होने की वजह से खतरा बढ़ने पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। हालांकि, कई झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जल गया। लेकिन, कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी-भगवानपुर मुख्य मार्ग के पास बेडपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट के पास झोपड़ियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने देखा कि आग की लपटें आसमान छू रही थीं और पेट्रोल पंप नजदीक होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है। टीम ने तुरंत ही आग को बुझाना शुरू किया। वहीं, आग की अधिकता और पेट्रोल पंप की संवेदनशीलता को देखते हुए फायर यूनिट भगवानपुर से भी एक फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने पेट्रोल पंप की ओर बढ़ रही आग को भी रोका। समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया गया है कि आग से तीन या चार झोपड़ियां और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। सबसे बड़ी बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।