Uttarakhand Elevated Highway : गढ़वाल भ्रमण पर निकले सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा का ऋषिकेश पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि तीर्थनगरी में जाम की स्थिति को देखते हुए श्यामपुर से लेकर ब्रह्मपुरी तक दो पैकेज तैयार किए गए हैं। इसमें श्यामपुर से ढालवाला तक साढ़े दस किलोमीटर की एलिवेटेड सड़क 1500 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी।
ढालवाला से ब्रह्मपुरी तक साढ़े सात किलोमीटर 5 टनल 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएंगी। कुल मिलाकर 2200 करोड़ की लागत से साढ़े 17 किलोमीटर की एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से बजट भी स्वीकृत हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में दोनों कार्यों को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा।
उपचुनाव की सरगर्मी तेज, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने बोला सरकार पर हमला
मंगलौर उपचुनाव की तारीख नजदीक आते-आते सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में आ रहे हैं। इससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में रुड़की पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की जनता से अपील करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि यूपी सरकार में जब वह पहली बार कैबिनेट मंत्री बने थे, तब काजी निजामुद्दीन के पिता भी उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री थे।
यह भी देखें : पर्यावरणविद ने उठाए सरकार पर सवाल, बोले- वन और हिमालय नीति बनाने में विफल
उन्होंने देखा है कि काजी परिवार हमेशा से ही जनता की सेवा करता आया है। आज मंगलौर की जनता को समझना होगा कि उनकी सेवा काजी परिवार के अलावा कोई और नहीं कर सकता। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गौरव चौधरी ने भी मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निजामुद्दीन भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।
यह भी देखें : मसूरी पहुंचीं उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष, विद्यालयों का किया निरीक्षण