Uttarakhand Crime News: रुड़की में तीन दिन से लापता बच्चे का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। कलियर निवासी 13 वर्षीय उवेश 24 अक्टूबर को घर से बाहर कांवड़ पटरी के पास बकरी चराने के लिए गया था, लेकिन वापस घर नहीं आया था। उसकी तलाश में परिजन और पुलिस जुटी थी।
बच्चे के परिजनों ने तहरीर दी थी। इसमें कुछ रिश्तेदारों पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, शनिवार सुबह किसी ने बताया कि बच्चे का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। आनन-फानन में पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। फिर लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गईं।
यह भी पढ़ें : मसूरी में कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव ना होने पर छात्र नाराज, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता के अनुसार, बच्चे के गले पर निशान है और गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें : सेल्फी लेने के चक्कर में मनसा देवी पहाड़ी से गिरी महिला, हायर सेंटर रेफर