Bike Theft in Udham Singh Nagar: ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को लेकर कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी की 14 बाइक के साथ चार आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस शिमला पिस्तौर DAV कट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गंगापुर की ओर से दो बाइक पर चार लोग आते दिखाई दिए। ये लोग पुलिस को देखकर बाइक से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों की निशानदेही पर 12 अन्य बाइक भी बरामद की गईं।
यह भी पढ़ें : पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित पुत्र छेद लाल, संजीव पुत्र प्रभु चरण, अजय कुमार उर्फ गुज्जर पुत्र बाबूराम और विपिन यादव उर्फ अभी पुत्र हरपाल बताया। पुलिस से चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि इस तरह वाहन चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मसूरी माल रोड पर निर्माणाधीन पुश्ता गिरा, गेस्ट हाउस को भी खतरा