Uttarakhand By Election 2024 : उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने भारी बहुमत से जीत का दावा किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में 26 जून को नाम वापसी के बाद पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम दोनों क्षेत्रों में शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ सीट पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भरत सिंह रावत अन्य विधायकों के साथ प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। वहीं, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी तीन जुलाई के बाद बदरीनाथ सीट पर मोर्चा संभालेंगे। कैबिनट मंत्री सौरभ बहुगुणा वहां तीन से पांच जुलाई तक दौरा करेंगे। इसके साथ ही डॉ. निशंक एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरे होना भी निश्चित हो गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश प्रभारी एवं केंद्र से आने वाले प्रचारकों के कार्यक्रमों को लोकसभा प्रभारी अंतिम रूप दे रहे हैं।
‘केंद्रीय बजट से उत्तराखंड को उम्मीद’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है। साथ ही मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं। इस बार भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को मिली है। मोदी 3.0 का पहला बजट सत्र जुलाई में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बजट सत्र को लेकर उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रहता है और उत्तराखंड को पूर्व में भी केंद्र से बड़ी सौगात मिली है। इस बार के बजट सत्र में उत्तराखंड के धार्मिक, साहसिक पर्यटन और यहां के मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के साथ ही रेलवे कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत मिल सकती है।