Uttarakhand Awareness Program: सामाजिक संस्था ने हल्द्वानी में लोगों में मोटे अनाज को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पर्वतीय क्षेत्र के मोटे अनाजों के उत्पाद और स्टॉल भी लगाए गए। यही नहीं कार्यक्रम में आए लोगों ने पहाड़ के उत्पादों का स्वाद लिया।
कार्यक्रम सामाजिक संस्था अभ्युदय एक परिवर्तन की ओर से आयोजित कराया गया था। आयोजकों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में मोटे अनाज की भरमार है। केंद्र सरकार भी मिलेट्स यानी मोटे अनाज को लगातार बढ़ावा दे रही है, जो स्वास्थ्य के प्रति बेहद लाभकारी भी है। इसीलिए पर्वतीय क्षेत्र के उत्पाद झुंगरे की खीर, मक्का सहित अन्य पर्वतीय उत्पादन का लोगों ने लुफ्त उठाया। साथ ही लोगों को मोटे अनाज के प्रति जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति देखने को मिली।
यह भी पढ़ें : देहरादून गैंगरेप पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान कांउसलर की उपस्थिति में हुआ दर्ज, कल होगी सुनवाई
कार्यक्रम में सभी दलों के नेताओं के अलावा आम लोगों को भी आमंत्रित किया गया था। इसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे। मक्के के भुट्टे का लोगों ने जमकर स्वाद उठाया। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम होने से उत्तराखंड के मोटे अनाज की पहचान उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी होगी।
यह भी पढ़ें : मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम धामी और राज्यपाल का जताया आभार