Uttarakhand Assembly Monsoon Session: उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को भराडीसैंण में सभी नोडल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सत्र की व्यवस्थाओं के लिए नामित सभी नोडल एवं प्रभारी अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी व अधिकारियों के आवास और बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण भी किया। भराडीसैंण में आगामी 21 से 23 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र प्रस्तावित है।
डीएम हिमांशु खुराना ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, आवास, भोजन, सड़क, पेयजल, विद्युत, वाहन, साफ-सफाई आदि समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। सत्र के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सडक़ पर नालियों की सफाई और मलवे का निस्तारण कर सडकों को गड्ढामुक्त किया जाए। प्रमुख स्थानों पर साइनेज लगाए जाए। अस्थायी चिकित्सालय और दूरसंचार की समुचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि सत्र की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार से चूक नहीं होनी चाहिए। मानसून सत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग, वाच टावर, बैरियर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा बलों के लिए आवास, भोजन आदि समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। जल निगम को विधानसभा के सभी आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। जल संस्थान को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल टैंकर की समुचित व्यवस्था करने को कहा। सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग को वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी पुख्ता इंतेजाम रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : अब एक क्लिक में मिलेगी मसूरी की सभी संपत्तियों का जानकारी, डोर टू डोर सर्वे शुरू
डीएम ने दूरसंचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हेलीपैड में फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, सेफ हाउस, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं की जाए। गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली एवं गैरसैंण स्थित सभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल व पेट्रोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। सत्र के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था के लिए परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : कॉरिडोर विवाद में कांग्रेस ने निकाली जनसंपर्क यात्रा, धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी