Pushkar Singh Dhami Lucknow Visit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैंने बदलते लखनऊ को देखा है। आज यहां फ्लाईओवर हैं, मेट्रो है, हर तरह के पार्क हैं, सड़कें हैं, लाइटें और गलियां हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ का बहुत तेजी से विकास हुआ है और जो काम अटल बिहारी के समय में शुरू हुए थे उन सभी को राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया है।
‘मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश तैयार है’
सीएम धामी ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। लोगों में जोश, उत्साह और जुनून है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो गठबंधन (INDIA Alliance) हुआ है, वो किसी सरकार बनाने के लिए नहीं है। ये सिर्फ अपने परिवार और अपने अस्तित्व को बचाने के लिए हुआ है।
राजनाथ सिंह के नामांकन में होंगे शामिल
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद वे बरेली जाएंगे, जहां छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। लखनऊ पहुंचने पर धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
राजनाथ सिंह ने सीएम योगी के साथ किया रोड शो
बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ रोड शो किया। सपा ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ से प्रत्याशी बनाया है।
हनुमान सेतु मंदिर की पूजा अर्चना
बता दें कि रोड शो से पहले राजनाथ सिंह ने सुबह हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। उनके साथ बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।
20 मई को लखनऊ में होगी वोटिंग
बता दें कि लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पिछली बार 2019 में हुए चुनाव में राजनाथ सिंह ने सपा की पूनम सिन्हा को 3,47,302 वोटों से हराया था।