Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आज (23 अगस्त) से परीक्षा शुरू हो गई है, जो 31 अगस्त तक चलेगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
योगी सरकार ने परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डीएसपी से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक की तैनाती की गई है। वहीं, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की गहन निगरानी की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
लखनऊ में 81 केंद्रों पर 80 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 पर डीसीपी सेंट्रल लखनऊ रवीना त्यागी ने कहा कि लखनऊ में 81 केंद्रों पर लगभग 80 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों की चेकिंग और तलाशी की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है।
डीसीपी ने कहा कि सभी प्रमुख बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। अभ्यर्थियों के लिए शहर में कई होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। सिटी बसों और अंतर जिला बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
केंद्र ने UPSC लेटरल एंट्री के विज्ञापन पर लगाई रोक, विपक्ष ने उठाए थे सवाल
नोएडा के 18 केंद्रों पर परीक्षा
नोएडा के ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीना ने बताया कि शहर के 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि उम्मीदवारों की तलाशी और जांच ठीक से हो। डीसीपी ट्रैफिक और उनकी टीम को यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया है।
मुरादाबाद मंडल में 69 केंद्रों पर होगी परीक्षा
डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज जी ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के 5 जिलों में कुल 69 केंद्र हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा 26 केंद्र मुरादाबाद जिले में हैं। उन्होंने बताया कि एक शिफ्ट में करीब 29 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जिसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।
मुनिराज जी ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 11 जोन और 32 सेक्टर बनाए गए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अभ्यर्थियों की आईडी और चेहरे का सत्यापन किया जाएगा।