Hathras Satsang Stampede: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी आज हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में हादसे की स्थिति का जायजा लिया। मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
Hathras Satsang Stampede: सीएम योगी ने पीड़ितों से की मुलाकात
सीएम योगी ने हाथरस के सरकारी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद और हाथरस के डीएम सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने Hathras Satsang Stampede की जांच के दिए आदेश
इससे पहले, मंगलवार को सीएम योगी ने इस घटना की गहन जांच के निर्देश दिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह दुर्घटना थी या साजिश। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हाथरस हादसे के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने की बजाय राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
घटना के जिम्मेदार लोगों को मिलेगी उचित सजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है। वह इस मामले की तह तक जाएगी कि यह दुर्घटना है या साजिश। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को उचित सजा मिलेगी।
अस्पताल में शवों को देखकर पुलिसकर्मी को पड़ा अटैक, जानिए फिर क्या हुआ
हाथरस हादसे की जांच के लिए बनी टीम
सीएम योगी ने कहा कि हाथरस हादसे की जांच के लिए एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है, जिसे विस्तृत रिपोर्ट देने का काम सौंपा गया है। इससे पहले, फोरेंसिक टीम आज सुबह डॉग स्क्वायड के साथ साक्ष्य जुटाने घटना स्थल पर पहुंची।