Leech In Nose: भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की तरफ रूख कर रहे हैं। कई लोग वाटरफॉल्स में नहाकर गर्मी से अपना बचाव कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सावधान भी रहें, क्योंकि एक छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है। जी हां… कुछ ऐसा ही मामला उत्तराखंड से सामने आया है, जहां वाटर फॉल यानी झरने में नहाते समय एक युवक की नाक में जिंदा जोंक घुस गया, जो 14 दिनों तक उसकी नाक में रहा और खून चूसता रहा। वहीं, जब युवक को परेशानी होने लगी तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया।
प्रयागराज का रहने वाला है युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, इस युवक का नाम सीशील मवार है, जो यूपी के प्रयागराज जिले का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड के एक वॉटर फॉल में नहाने आया था। यहां नहाने के दौरान उसकी नाक में जोंक घुस गया। उस वक्त तो मस्ती में उसे कुछ भी पता नहीं चला, लेकिन जब घर आया तो एहसास हुआ कि उसकी नाक में कुछ घुसा हुआ है, जिससे उसे काफी दर्द हो रहा है। इतना ही नहीं, युवक की नाक से खून भी बह रहा था।
Leech In Nose: टर्बिनेट के पीछे छिपा हुआ था जोंक
इसके बाद सीशील मवार सीधा अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो सभी दंग रह गए। युवक की नाक के अंदर एक जोंक निकला, जो पूरी तरह से चिपका हुआ था। जोंक उसकी नाक में काफी गहराई में, टर्बिनेट के पीछे छिपा हुआ था और धीरे-धीरे वहां से खून चूस रहा था। मामले की जानकारी लगते ही अस्पताल के सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा ने इलाज शुरू किया और दूरबीन विधि द्वारा बिना आस-पास की सामान्य संरचना को नुकसान पहुंचाए जोंक को नाक से बाहर निकाला।
CM धामी ने की PM मोदी से मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
Leech In Nose: गीले और नमी वाली जगहों पर मिलता है जोंक
डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक ऐसा जोंक था, जो गीले और नमी वाली जगहों पर मिलता है। अगर यह एक बार जहां चिपक गया तो उस जगह को काफी नुकसान पहुंचाता है। यह जोंक अगर युवक के दिमाग में चला जाता तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था।
Rishikesh: गंगा में नहाते समय डूबा दिल्ली का युवक, हुई मौत