Hathras Stampede Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया जा रहा है कि सत्संग समाप्त होने के बाद यहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचलते चले गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
इस हादसे में 100 से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा भेजा गया है। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है।
एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था। एटा अस्पताल में अब तक 100 से अधिक शव आ चुके हैं, आगे की जांच की जा रही है।
UP में BJP की हार का मुख्य कारण रहे ये मुद्दे, जानें पूरी डिटेल