उत्तराखंड में वन क्लिक व्यवस्था के अंतर्गत 8.36 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 125 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में डाली गई है। सूबे के मुख्यमंत्री ने अपने आवास से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन ट्रांसफर किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह एलान भी किया है कि पेंशन का भुगतान तीन महीने के स्थान पर अब हर महीने किया जाएगा।
बढ़ाई गई पेंशन की धनराशि
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने पेंशन योजनाओं आसान बना दिया है। साथ ही हमारी सरकार ने पहले मिल रही पेंशन योजनाओं की धनराशि जो 1200 रुपए थी उसे बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है।
हर महीने मिलेगी पेंशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि पहले जो पेंशन का भुगतान हर तीन महीने के अंदर किया जाता था अब उस अवधी को घटाकर एक महीने कर दिया गया है। यानी अब हर हर महिने पेंशन के पैसे लाभार्थियों के खाते में डाले जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के बेहतरी के लिए उन्हें पेंशन के साथ-साथ रोजगार देने पर भी सरकार लगातार काम कर रही है।
ऑनलाइन माध्यम से होते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री ने पेंशन से जुड़े आवेदनों के बारे में बात करते हुए बताया कि अप्रैल, 2023 से ही पेंशन योजना से जुड़े सारे आवेदन ऑनलाइन माध्यम से की जाने की सारी व्यवस्था की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन से स्वीकृति में पारदर्शिता देखने को मिली है। ऑनलाइन आवेदन करने से आवेदकों को भी कई लाभ हो रहे हैं। आवेदक घर से ही आवेदन करने के साथ आवेदन की स्थिति भी जान पाते हैं।
2024 में मिली पेंशन राशि
पेंशन के नाम | लाभार्थी | सरकार द्वारा भेजी गई धनराशी |
वृद्धावस्था पेंशन | 333180 | 79.97 करोड़ |
विधवा पेंशन | 2,12,030 | 31.80 करोड़ |
दिव्यांग पेंशन | 91,393 | 13.70 करोड़ |