Uttarakhand CM Pushkar SIngh Dhami UP Visit: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज फिर यूपी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सीएम धामी सबसे पहले सुबह 10.30 बजे झांसी पहुंचेंगे, जहां वे युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन बीजेपी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में आयोजित किया गया है।
बहराइच में रोड शो करेंगे सीएम धामी
सीएम धामी झांसी के बाद दोपहर डेढ़ बजे जौनपुर पहुंचेंगे। यहां वे बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां से मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे बहराइच पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी प्रत्याशी आनंद कुमार गौड के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे।
लखनऊ में पर्वतीय समाज की बैठक में शामिल होंगे धामी
मुख्यमंत्री धामी शाम 6 बजे यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वे शाम 7.30 बजे गोमतीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित पर्वतीय समाज की बैठक में शामिल होंगे।
गाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में हुए शामिल
इससे पहले, सीएम धामी शुक्रवार को भी यूपी के दौरे पर थे। सबसे पहले वे गाजीपुर पहुंचे, जहां बीजेपी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वात किया। यहां वे बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
सीतापुर में जनसभा को किया संबोधित
इसके बाद, मुख्यमंत्री सीतापुर पहुंचे। यहां उन्होंने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रेखा वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
यूपी की 13 सीटों पर 13 मई को होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में यूपी की 13 सीटों (शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच) के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। चौथे चरण के लिए नामांकन करने का अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी।