श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

झोपड़ी में रहा, बना IAS; महलों में रहने वाले भेज रहे बेटी का रिश्ता

IAS Pawan Kumar भले ही गरीब परिवार से हों, लेकिन जब से उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की है, उनके पास अमीर घरानों से रिश्ते आने लगे हैं।
IAS Pawan Kumar

IAS Pawan Kumar Success Story: जमीन पर रहकर उसने आसमान के सपने देखे। झोपड़ी में रहकर उसने महलों में रहने के सपने देखे। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उसने दिन रात एक कर दिया। जी हां, संघर्ष से सफलता की ये कहानी है उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहने वाले पवन कुमार की। पवन कुमार के नाम के आगे अब IAS लग चुका है। अब उनका पूरा नाम IAS पवन कुमार है। नाम के आगे IAS लगा तो उनकी पूरी कायनात ही बदल गई। यूपी में रहने वाला एक लड़का जिसे कोई जानता नहीं था, पहचानता नहीं था, अब उसे हर कोई पहचान रहा है। पहचान ही नहीं रहा है, बल्कि बड़े और अमीर घरानों से रिश्ते भी आ रहे हैं।

गांव को दिलाई पहचान

बुलंदशहर जिले के रहने वाले पवन कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत, तप और त्याग से भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की। पवन ने न केवल अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि अपने गांव को भी पहचान दिलाई है।

ग्रामीमओं ने हर्षोल्लास के साथ किया पवन कुमार का स्वागत

बता दें, IAS ऑफिसर बनने से पहले जब पवन कुमार आम आदमी थे, यानी यूपीएससी एग्जाम को क्रैक करने से पहले गांव आते थे, तो लोगों को पता भी नहीं लगता था कि वह कब आए, लेकिन पवन के पिता मुकेश कुमार का कहना है कि जैसे ही उनके बेटे ने यह सूचना दी कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है और वह घर आ रहे हैं, इसके बाद उनके घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोग डीजे और ढोल की थाप पर नाचते हुए उनके घर पहुंचे। जैसे ही पवन अपने गांव पहुंचे, भीड़ ने उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। लोग फूल बरसाते हुए उनको लेकर आए। वहीं, पिता ने यह भी बताया कि उनके बेटे के लिए अब बड़े और अमीर घरों से रिश्ते आने लगे हैं।

पवन कुमार की सफलता का क्या है राज?

IAS पवन कुमार कहना है कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता और बहनों का हाथ है। माता-पिता और बहनों ने दिन-रात मजदूरी की, लेकिन पवन को पढ़ाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी। पवन की इस बड़ी सफलता से माता-पिता और उनकी दोनों बहनें बेहद खुश हैं। पवन की सफलता के पीछे परिवार का त्याग और कठोर परिश्रम है। पवन कुमार ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी लगन, मेहनत और सच्ची निष्ठा से UPSC की परीक्षा में पास होकर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन कर दिखाया।

पवन को UPSC में मिली 239वीं रैंक

बता दें, देश में हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस बार यूपीएससी की परीक्षा में 1016 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इन्हीं अभ्यर्थियों में से एक पवन कुमार भी हैं, जो UPSC की परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बने हैं।

बुलंदशहर के रहने वाले हैं पवन कुमार

कहा जाता है कि सफलता के पीछे कई वर्षों का संघर्ष होता है। पवन कुमार बुलंदशहर जिले के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता मुकेश कुमार एक किसान हैं। परिवार की स्थिति ऐसी है कि सरकार द्वारा लागू की गई उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर को भराने तक के पैसे नहीं थे। पिता और तीन बहनों ने दिन रात मजदूरी करके कोचिंग और किताबों का खर्च निकाला। किसी तरह 3200 रुपये जोड़े, तब जाकर परीक्षा की तैयारी के लिए सेकंड हैंड फोन खरीदा।

बेटे की कामयाबी पर पिता को है गर्व

घर की छत पर तिरपाल और अन्य सुविधाओं के बाद भी पवन कुमार ने हार नहीं मानी। पवन के पिता का कहना है कि उन्हें बेटे की कामयाबी पर बहुत गर्व है। उनकी मां भी खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। वहीं पवन की तीनों बहनों को भी भाई की सफलता पर गर्व है।

नैनीताल से की शुरुआती पढ़ाई

पवन ने शुरुआती शिक्षा नैनीताल से ग्रहण की। उसके बाद कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई बुलंदशहर के बुकलाना स्थित नवोदय विद्यालय में हुई। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में तैयारी की। दो वर्ष कोचिंग के बाद अधिकतर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर सेल्फ स्टडी की। पवन को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

accident in mussoorie | car accident in mussoorie |
मसूरी में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, युवती सहित तीन लोग घायल
asaduddin owaisi | kali sena chief swami anand swaroop | cm pushkar singh dhami |
ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर साधु-संत नाराज, उन्हीं की भाषा में दिया जवाब
guru nanak jayanti | cm pushkar singh dhami |
धूमधाम से मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती, मशहूर इतिहासकार ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस ने दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले को दिया तूल तो तीर्थ पुरोहितों ने दिया जवाब
land mafia eye on dilaram state | mussoorie dilaram state |
भूमाफिया के हौसले बुलंद, दिलाराम स्टेट के गेट पर लगाया ताला, लोगों ने किया हंगामा
kartika purnima ganga snan | ganga snan | har ki pauri |
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु, जानिए आज के दिन का महत्व