Lok Sabha Election: आपने अक्सर सुना, पढ़ा या फिर देखा होगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोग कभी अपनी शादी छोड़कर आते हैं तो कभी कोई खुशी का मौका छोड़ सबसे पहले वोट डालते हैं। लेकिन आज यूपी के औरैया से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी का दाह संस्कार करने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, औरैया के एक गांव संजय नगर के रहने वाले 84 वर्षीय बुजुर्ग रामलखन की पत्नी सरोज कुमारी का रविवार शाम को देहांत हो गया था। कई सारे रिश्तेदार शाम तक नहीं आ सके, जिस कारण रविवार को अंतिम संस्कार नहीं किया गया। सभी ने तय किया कि अब सोमवार को अंतिर संस्कार किया जाएगा। ऐसे में सभी परिजन गमगीन अवस्था में बैठे थे। सोमवार सुबह अचानक से रामलखन आए और रिश्तेदारों से कहा कि पहले वो वोट डालने जाएंगे और फिर अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करेंगे। लोगों ने उन्हें काफी समझाने को कोशिश की। लेकिन वो नहीं माने और मतदान की जिद पर अड़े रहे।
इसके बाद दिबियापुर के प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर जाकर रामलखन ने सुबह साढ़े आठ बजे के करीब वोट डाला। इसके बाद लगभग 11 बजे दिबियापुर के मुक्तिधाम में पहुंचकर पत्नी का अंतिम संस्कार किया। रामलखन का कहना है कि वह पत्नी और बेटी विनीता के साथ घर में रहते हैं। पत्नी के निधन के कारण एक वोट कम हो गया। लेकिन वह अन्य वोट कम नहीं होने देना चाहते थे।