Hathras Stampede Incident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान मचे भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। भोले बाबा के सत्संग में जुटे लोगों ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनको इस भयावह मंजर से गुजरना होगा। सत्संग पूरा होते ही बाबा तो चले गए, लेकिन अपने पीछे कई लाशें छोड़ गए… छोड़ गए रोते बिलखते लोग… जिन्होंने शायद ही कभी कल्पना की होगी कि उन्हें तबाही का यह मंजर देखने को मिलेगा।
इस हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी के बिछवा में स्थित अपने आश्रम पहुंचे। यूपी पुलिस भी भोले बाबा की तलाश में उनके मैनपुरी आश्रम पहुंची, लेकिन बाबा वहां नहीं मिले। पुलिस बाबा की तलाश में जुटी है। इस बीच बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। वकील एपी सिंह बाबा का केस लड़ेंगे।
Hathras Stampede Incident की हो कड़ी जांच: एपी सिंह
भोले बाबा पर लग रहे आरोपों के बीच उनके वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि भगदड़ मचने से पहले ही बाबा कार्यक्रम स्थल से चले गए थे। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की जांच में उनको भरोसा है। एपी सिंह ने कहा कि हमारी संवेदनाएं लोगों के साथ है। सभी फॉलोअर्स इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि कोई भी लाश लावारिस न रहे। सभी की अंतिम संस्कार की क्रिया हो।
Hathras Stampede Incident पर भोले बाबा ने व्यक्त की संवेदनाएं
एपी सिंह ने कहा कि हादसे में कोई भी पीड़ित दवा, अस्पताल, पैसे और वाहन के अभाव में न रह जाए, इसके लिए सेवादार जुटे हुए हैं। वकील ने कहा कि इस दर्दनाक घटना पर भोले बाबा ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की कड़ी जांच हो और जो भी दोषी मिले, उसे कड़ी सजा दी जाए, लेकिन जांच के साथ-साथ पारदर्शिता होनी चाहिए।
सत्संग या मौत का दरबार… कैसे गई सैकड़ों लोगों की जान? पढ़ें पूरी कहानी
बाबा के खिलाफ हो रही साजिश है- एपी सिंह
एपी सिंह ने दावा किया कि सत्संग कार्यक्रम के बाद लोग नारायण साकार हरि के पैर छूने के लिए उनके पीछे भागे, लेकिन उनके यहां पैर छूने की प्रथा नहीं है। उनके यहां चंदा, डोनेशन और दानपात्र की कोई व्यवस्था नहीं है। नारायण साकार हरि फोन नहीं रखते हैं और न ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने हमेशा साधारण जीवन जीया है। उन पर जो भी आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, वे झूठे, मनगढ़ंत और साजिश है। वे सनातन धर्म के प्रवर्तक हैं, इसलिए कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश के तहत ये कर रहे हैं।