Dev Prakash Madhukar Arrested: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 2 जुलाई को सत्संग के दौरान हुए हादसे (Hathras Satsang Stampede Incident) के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था। मधुकर को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का खास आदमी माना जाता है। हादसे के बाद वह फरार हो गया था।
Dev Prakash Madhukar ने दिल्ली में किया सरेंडर
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया है। उसे दिल्ली के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मधुकर ही सत्संग कार्यक्रम का मुख्य आयोजनकर्ता था। हादसे के बाद भोले बाबा ने उसी को कॉल कर कुछ देर तक बातचीत की थी। कहा जाता है कि मधुकर पहले जूनियर इंजीनियर यानी जेई था। बाद में वह बाबा के संपर्क में आया और उनका राइट हैंड बन गया।
हाथरस हादसे पर SIT ने CM योगी को सौंपी 15 पेज की जांच रिपोर्ट
भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने क्या कहा?
इस मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि देव प्रकाश मधुकर ने एसआईटी और एसटीएफ के सामने सरेंडर किया है। हमने पहले ही कहा था कि हम अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने कुछ किया ही नहीं है। हमारा कोई अपराध नहीं है।
Dev Prakash Madhukar को है हृदय संबंधी समस्या
वकील एपी सिंह का कहना है कि देव प्रकाश मधुकर को हृदय संबंधी समस्या है। इसलिए उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए। मधुकर के साथ कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए।
मधुकर समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मामले में पुलिस ने अबतक मधुकर समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सत्संग के आयोजकों और बाबा के सेवादारों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इस हादसे में 121 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।