UPJEE Polytechnic Exam 2024 Date: अगर आपने पॉलिटेक्निक का कोर्स करने के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेट आखिरकार घोषित कर दी है। साथ ही आज यानी 10 मई को यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट भी है तो जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप 11 से 12 मई तक अपने आवेदन में करेक्शन भी कर सकते हैं।
13 से 20 जून तक आयोजित होंगी परीक्षाएं
दरअसल, परिषद की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 13 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी। जल्द ही हॉल टिकट भी जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। साथ ही कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं।
ये होगा परीक्षा पैटर्न
वहीं, पॉलिटेक्निक की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की समय सीम 2.30 घंटे का होगा। साथ ही अभ्यर्थियों का इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि हर एक सही उत्तर पर आपको चार नंबर मिलेंगे। जबकि गलत उत्तर पर एक नंबर काटा भी जाएगा।
इस तरह करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
यहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
शैक्षणिक डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें।