उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में होने वाली कई परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं। इसमें पीसीएस प्री, शिक्षा विभाग और पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती की तारीखें शामिल हैं। यह जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव के अनुसार, पीसीएस प्री की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को होगा। पीसीएस की मुख्य परीक्षा 16, 17, 18 औऱ 19 नवंबर को होगी। वहीं, पुलिस कॉस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया मई में शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक भर्ती की मुख्य परीक्षा 7 और 8 मई को कराई जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी औषधि निरीक्षक ग्रेड 2 की परीक्षा 19 मई को कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि गृह विभाग में प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा का आयोजन 26 मई को होगा। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग में राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य परीक्षा का आयोजन 27 जून को होगा। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य सीमित विभागीय परीक्षा 29 सितंबर को कराई जाएगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कई विभागों में संगणक और सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा 6 अक्टूबर को कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग एवं राजस्व परिषद के तहत समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर को कराया जाएगा।