Tungnath Valley: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने मंगलवार को उखीमठ विकासखंड की तुंगनाथ घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण तुंगनाथ घाटी के मक्कू गांव के ग्वार दिलाना पापड़ी मस्तरा ताला सहित विभिन्न क्षेत्रों में भू-धंसाव और भू-कटाव के कारण कई इलाकों में ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसको देखते हुए कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि ग्रामीण आपदा को देखते हुए खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। भू-धंसाव के कारण कई आवासीय और व्यावसायिक भवनों के साथ-साथ कृषि भूमि का कटाव भी हुआ है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में आम जनमानस को उनके भवनों और कृषि भूमि का मुआवजा वितरित कर राहत पहुंचाई जाए।
प्रतापनगर विधायक ने लगाया टिहरी के लोगों की उपेक्षा का आरोप
टिहरी के प्रतापनगर कांग्रेस विधायक विक्रम नेगी ने प्रदेश सरकार पर टिहरी के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार टिहरी के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। नेगी ने कहा कि जिस टिहरी झील के लिए टिहरीवासियों ने अपना सब कुछ त्याग दिया, आज उन्हें ही उसका फायदा नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा- कुछ लोगों की वजह से गैरसैंण नहीं बन पाई स्थाई राजधानी
टिहरी झील में पर्यटन गतिविधियों में टिहरी के लोगों को नहीं, बल्कि बाहर के लोगों को टेंडर दिए जा रहे हैं, जिससे यहां का नौजवान बेरोजगार है। शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे नियम और शर्तें रख दी गई हैं, जिससे यहां के लोग इन पर्यटन गतिविधियों से जुड़ नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : महिला उत्पीड़न के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प