Trivendra Rawat Won Lok Sabha Election: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर चुनाव जीत लिया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के बेटे को चुनाव हरा दिया है। लोकसभा में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मां गंगा का धन्यवाद करने विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार व हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक और आदेश चौहान समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
मां गंगा ने दिया आशीर्वाद (Trivendra Rawat Won Lok Sabha Election)
इस दौरान हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने अपने लोकसभा चुनाव की शुरुआत मां गंगा का आशीर्वाद लेकर की थी और उनसे प्रार्थना की थी कि वह इस चुनाव में अपना आशीर्वाद हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी पर बनाएं। मां गंगा ने हमारी बात फिर से सुन ली और हम सब उन्होंने अपना आशीर्वाद बनाए रखा। आज उन्हीं का धन्यवाद करने के लिए, मां गंगा की पूजा करने के लिए विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी सबसे पहले आया हूं।
‘जो भाग्य में लिखा था वही हुआ’
हरिद्वार संसदीय सीट से पहली बार चुनावी रण में पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत उतरे थे। वहीं हरीश रावत के बेटे के चुनाव हारने के सवाल पर बोलते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सब जनता का फैसला है और अब उन्हें खुद ही समझना चाहिए उनके भाग्य में जो लिखा हुआ था, वही हुआ है।
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
वहीं अपने दिल्ली जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी सांसद दिल्ली जाकर बैठक का हिस्सा बनते हैं और जो भी पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देती है, उसे पूरा करते हैं, इसीलिए मैं भी दिल्ली जाउंगा।