Kedarnath Aastha Path: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को एक महीने पूरे हो गए हैं। सीएम धामी लगातार चारधाम यात्राओं की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। वह हर मीटिंग में अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश देते हैं। चारों धामों में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्री बाबा केदार के दर्शनों के दौरान बारिश और बर्फबारी में न भीगे, इसके लिए यहां पर आस्था पथ का निर्माण किया गया है।
अभी तक लगभग पांच सौ मीटर आस्था पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। आस्था पथ पर यात्रियों के लिये गर्म पानी, बैठने, मेडिकल आदि की भी व्यवस्था की गई है। बारिश के दौरान भी भक्त आस्था पथ के भीतर लाइन में लग रहे हैं और आराम से बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं।
वहीं भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के निदेशक प्रो. धीरज शर्मा ने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। सरकार और शासन-प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। बताया कि तीन साल से केदारनाथ धाम आना हो रहा है और हर साल धाम में व्यवस्थाओं को बढ़ते हुए देखा जा रहा है, जो तीर्थयात्रियों के लिए भी लाभकारी साबित हो रहा है।
उत्तराखंड में 30 दिनों की केदारनाथ यात्रा ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं का आंकड़ा साढ़े सात लाख पार हो गया है। अभी तक कुल 766818 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।