Forest Division Personnel Training: पौड़ी के ग्रामीण इलाकों में गुलदार और भालू के बढ़ते हमलों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के कार्मिकों ने एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र में बंदूक चलाने का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है।
गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि विभाग के 5 वन दारोगा और 20 वन आरक्षियों को 5 दिनों के लिए एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र श्रीनगर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। डीएफओ के मुताबिक, गुलदार के सक्रिय होने के बाद ऐसे क्षेत्रों में शिकारियों को तैनात करना पड़ता है, लेकिन विभाग के सामने कई बार दिक्क्त यह होती है कि उसके कार्मिक बंदूक चलाने में पूरी तरह से निपुण नहीं होते है। इसके चलते बाहर से शिकारी को बुलाकर सक्रिय इलाकों में तैनात करना पड़ता है। इसमें कई बार समय अधिक लग जाता है। अब इन सभी कार्मिकों की मदद से उन्हें काफी सहायता मिलेगी।
डीएफओ स्वपनिल अनिरुद्ध ने कहा कि गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने से बहुत फायदा होगा। अब शिकारियों के सहारे नहीं रहना पड़ेगा। जैसे ही किसी जगह गुलदार की सूचना मिलेगी, वैसे ही कर्मचारी मौके पर पहुंच जाएंगे और गुलदार को ढेर या ट्रेंकुलाइज कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू, सीएम धामी बने पहले सदस्य
मानव वन जीव संघर्ष की घटनाओं में सबसे अधिक हमले गुलदार के इंसानों पर हुए हैं। बीते 6 माह में गुलदार के हमले में 10 लोग जख्मी हो चुके हैं, जबकि तीन मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में हर समय ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी रहती है। गुलदार की दहशत के कारण लोगों का कामकाज भी प्रभावित होता है।
यह भी पढ़ें : वसीम मौत मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- दंगा भड़काना चाहती थी कांग्रेस