Traders Protest in Udham Singh Nagar : ऊधम सिंह नगर में बुधवार को व्यापारियों ने सुपरटेक कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने कंपनी के खिलाफ वादा खिलाफी कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। व्यापार मंडल ने बिग बाजार माल के सामने धरना दिया।
रुद्रपुर के कई व्यापारियों ने 14 वर्ष पहले सुपर टेक के बिग बाजार मॉल में दुकानें बुक कराई थीं। व्यापारियों ने दुकानों की 90 प्रतिशत कीमत भी चुका दी थी, लेकिन उसके बाबजूद आज तक व्यापारियों को दुकान का पजेशन नहीं मिला। इससे नाराज व्यापारियों ने आज व्यापार मंडल के नेतृत्व में सुपरटेक बिग बाजार के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : हर की पौड़ी से कांग्रेस ने शुरू की ‘केदारनाथ बचाओ पद यात्रा’, पूर्व सीएम ने कहा- BJP मांगे माफी
व्यापारियों ने सुपरटेक पर हिटलरशाही का आरोप लगाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि शहर के कई व्यापारियों ने सुपरटेक माल में दुकानें बुक कराई और दुकानों का भुगतान भी कर दिया, लेकिन अभी तक व्यापारियों को दुकानें नहीं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सुपरटेक प्रबंधन दुकानें देने के नाम पर व्यापारियों को सिर्फ आश्वासन दे रहा है।
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात