Trackers Stranded in Rudraprayag : रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण-पंवाली कांठा ट्रैक पर रस्ता भटकने के कारण चार ट्रैकर फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरफ टीम ने मंगलवार रात में घने जंगलों में बारिश के बीच ट्रैकरों का सकुशल रेस्क्यू किया। ट्रैकर पंवाली कांठा ट्रैक पर ट्रैकिंग करने निकले थे, लेकिन बारिश और अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए।
त्रियुगीनारायण से चार स्थानीय ट्रैकर 25 जून को त्रियुगीनारायण होते हुए पंवाली कांठा बुग्याल में ट्रैकिंग करने निकले थे, लेकिन रात के समय ट्रैकर बारिश और अंधेरा होने के कारण रास्ता भटक गए। इसके बाद ट्रैकरों ने फोन के जरिए एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। इसके बाद रात के समय सोनप्रयाग से जवान रेस्क्यू के लिए निकले। घने जंगल और बारिश के बीच रात के लगभग 12 बजे एसडीआरएफ ने चारों ट्रैकर्स का सकुशल रेस्क्यू किया। ट्रैकरों ने भी एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया।
खारास्रोत नदी में फंसे वाहन
ऋषिकेश के खारास्रोत नदी में बरसात के कारण अचानक जलस्तर बढ़ गया। इस कारण पर्यटक और स्थानीय लोगों के वाहन फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्क्त के बीच जेसीबी से वाहनों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बता दें, बीते वर्ष लगातार मूसलाधार बरसात के चलते खारास्रोत नदी और उसके रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया था। इसमें कई लोगों के भवन भी बहाव की चपेट में आ गए थे। उक्त इलाका पूर्व से ही आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित है। इस वर्ष मानसून की दस्तक से पूर्व प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा है।
यह भी देखें : मरीज को ट्रांसफर करने से पहले डॉक्टर देंगे अस्पताल को जानकारी, रेफरल नीति से होगा ये बदलाव