Snakes found in Hotel: इस समय पूरे देश में गर्मी पड़ रही है। गर्मी से जहां मनुष्य तो परेशान हैं ही, वहीं जीव-जन्तु भी गर्मी से बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। जब गर्मी तेज पड़ने लगती है तो सांपों को रिहायशी इलाकों में दिखना शुरू हो जाता है। टिहरी के बौराडी बस अड्डे के समीप एक होटल परिसर में भारी भरकम तीन सांपों के दिखाई देने से लोगों में हडकम्प मच गया। पर मौजूद लोगों ने सांपों के दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।
वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब आठ फीट लम्बे दो सांपों को पकड़ा, जबकि तीसरा सांप जंगल की तरफ भाग निकला। वन दरोगा ने बताया कि गर्मी के मौसम में अक्सर सांप दिखाई देते हैं। वन दारोगा लक्ष्मण सजवाण ने बताया कि ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। वन दारोगा ने कहा कि यदि आपको कहीं सांप दिखाई दे तो कृपया उन्हें छेड़ें न, क्योंकि अगर आप उन्हें छेड़ेंगे तो वह आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
वन दारोगा ने बताया कि पकड़े गए सांप रेट स्नैक हैं, जो जहरीले सांप नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि आपको कहीं भी सांप दिखाई दे तो इसकी सूचना वन विभाग को अवश्य दें। हमारी कोशिश रहेगी कि हम शीघ्र अति शीघ्र आपके बताए हुए जगह पर पहुंचकर हम उसका रेस्क्यू करेंगे। मैं आप सब से यह अपील करता हूं कि यदि आपकों कहीं सांप दिखे तो कृपया उन्हें नुकसान न पहुंचाएं।