Almora News: गर्मी बढ़ने के साथ ही अल्मोड़ा में जहां एक तरफ लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है, वहीं पानी के लिए भी हाहाकार मचा है। लोग पानी के लिए अब मारामारी करने पर उतारू होने लगे हैं। जल संस्थान द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिसके लिए संस्थान द्वारा कुछ टैंकरों को हायर किया गया है, जो लगातार पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में गाड़ियों से पानी वितरित कर रहे हैं।
टैंकर को उठा ले गए दबंग
बीते सोमवार को लमगड़ा क्षेत्र में पानी वितरित करने गए एक टैंकर के ड्राइवर के साथ दबंगों ने बदतमीजी की और टैंकर को जबरदस्ती लेकर चले गए। इस घटना के विरोध में पानी वितरित करने जा रहे जल संस्थान से अधिकृत सभी वाहन चालकों ने पानी वितरित करने से मना कर दिया और हड़ताल पर चले गए।
ड्राइवरों में है काफी आक्रोश
ड्राइवरों का कहना है कि लमगड़ा क्षेत्र में पानी वितरित करने के दौरान कई दबंगों द्वारा उनकी गाड़ी से जबरदस्ती पानी उतार लिया जा रहा है और गाड़ी को क्षेत्र से आगे भी नहीं जाने दिया जा रहा है और उनके साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की जा रही है। बीते दिन हुई घटना से इन ड्राइवरों में काफी आक्रोश है।
संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ हो कार्रवाई
ड्राइवरों का कहना है कि जब तक उनके साथी से छीनी गई गाड़ी वापस अल्मोड़ा नहीं लाई जाती है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक कोई भी पानी वितरित करने नहीं जाएगा। ड्राइवरों का कहना है कि उनको इन दबंगों से जान का भी खतरा है, इसलिए उनके साथ पानी वितरित करने के लिए या तो फोर्स भेजी जाए या विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद रहे, तभी वह पानी का वितरण करने जाएंगे।