Kallakurichi Illicit Liquor Tragedy: तमिलनाडु में अवैध शराब ने कई घरों को उजाड़ दिया। कई महिलाएं विधवा हो गईं तो कई बच्चे अनाथ हो गए। जी हां… राज्य के कल्लाकुरिची जिले में अवैध शराब पीने से 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। कल्लाकुरिची के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की।
Kallakurichi Illicit Liquor Tragedy: 107 लोगों को कराया गया भर्ती
बता दें कि कुल 107 लोगों को कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 59 लोगों को सलेम, विल्लुपुरम और पुडुचेरी जैसे अन्य स्थानों के अस्पताल में रेफर किया गया है। अबतक हुई 29 मौतों में से 18 लोगों की मौत कल्लाकुरिची में, जबकि 11 की मौत अन्य अस्पतालों में हुई।
Kallakurichi Illicit Liquor Tragedy: आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अवैध शराब के कारण हुई मौतों पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। स्टालिन ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
स्टालिन ने कहा कि अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय ने UGC NET Exam को किया रद्द, अब कब होगी परीक्षा?
राज्यपाल आरएन रवि ने लोगों की मौत पर व्यक्त किया शोक
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि मुझे यह जानकर गहरा धक्का लगा है कि कल्लाकुरिची में नकली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई। कई अन्य जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
राज्यपाल ने नकली शराब से हो रही मौतों पर जताई चिंता
राज्यपाल आरएन रवि ने नकली शराब के सेवन से लोगों की लगातार हो रही मौत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नकली शराब पीने से हुई लोगों की मौत अवैध शराब के उत्पादन और खपत पर अंकुश लगाने में निरंतर कमियों को दर्शाता है। यह गंभीर चिंता का विषय है।
AIADMK ने की सीएम से इस्तीफा देने की मांग
AIADMK के महासचिव ई के पलानस्वामी ने सीएम स्टालिन से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने अवैध शराब पीने से 29 लोगों की मौत की खबर सुनकर मुझे झटका लगा है। मैं मृतकों के परिजनों से मिलने जाऊंगा। वहीं, AIADMK के अधिवक्ताओं ने मद्रास हाई कोर्ट में कल्लकुरिची अवैध शराब त्रासदी मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। जस्टिस डी कृष्णकुमार और के कुमारेश बाबू की खंडपीठ कल यानी 21 जून को इस पर सुनवाई करेगी।
John Cena रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? पूर्व WWE चैंपियन ने दिया यह जवाब