Talwar Couple Population Control Campaign: मसूरी में मेरठ का तलवार दम्पति पिछले 30 वर्षों से निरंतर जनसंख्या वृद्धि को लेकर एक मुहिम चला रहा है। यह मुहिम कोई सड़क जाम या फिर प्रदर्शन नहीं है, बल्कि उल्टी पैदल यात्रा है। मसूरी में तलवार दम्पति ने उल्टी पैदल यात्रा कर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया गया। उन्होंने हम दो हमारे दो और सुखी परविार के भी नारे लगाए।
तलवार दम्पति पिछले 30 सालों से देश के 400 शहरों में घूमकर आम जनमानस को बढ़ती जनसंख्या के प्रति जागरूक करने की मुहिम चला रहा है। वहीं, केंद्र सरकार से जन संख्या नियंत्रण किए जाने को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 39 सालों में उनके द्वारा केंद्र सरकार को एक लाख से ज्यादा पत्र लिखकर देश में जनसंख्या नियंत्रण किए जाने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि उनके द्वारा लिखे गए पत्र का आज तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई भी जवाब नहीं मिला है और न ही उनको प्रधानमंत्री से मिलने का समय दिया जा रहा है।
दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से बैनर लेकर आम लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए हैं। साथ ही बताया कि कई पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने के लिए भी समय मांगा है, लेकिन किसी ने समय नहीं दिया। अब उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसंख्या के प्रति सजग होकर कानून लाएंगे।
तलवार दम्पति निरंतर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहा है। वह प्रतिदिन किसी न किसी स्थान पर जाकर लोगों को जनसंख्या के प्रति जागरूक करते हुए दिखाई देते हैं। इसी के साथ ही कोई भी आंदोलन हो या कोई भी बड़ा कार्यक्रम वह वहां जाकर भी आम जनमानस से जनसंख्या के प्रति कानून बनाने के लिए समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी जाति-धर्म के लिए खतरा नहीं है। यह आम जनमानस के लिए जरूरी है। जिस तरीके से जनसंख्या बढ़ती जा रही है, वो प्रत्येक व्यक्ति के लिए हानिकारक है। ऐसे में जल्द से जल्द हम दो हमारे दो का कानून लागू होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : जन्माष्टमी को आप भी घर ला रहे लड्डू गोपाल, पहले जान लें ये जरूरी नियम
उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या 1.5 अरब को छूने जा रही है। इसको लेकर सरकार को गंभीर होना पड़ेगा। कहा कि केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर गई सुझाव भी दिए हैं। इसमें बॉलीवुड के सितारों से जनसंख्या रोकने के लिए प्रचार कराने, चीन की तरह एक बच्चे का कानून बने, दो बच्चों वाले को ही चुनाव लड़ने का कानून बने और जनसंख्या नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार धर्मगुरुओं की सहायता लेने का काम करे।
यह भी पढ़ें : दयारा बुग्याल में खेली गई दूध और मक्खन की होली, जानिए बटर फेस्टिवल का महत्व