swimmer trilok rawat: टिहरी के तैराक त्रिलोक रावत ने अपने दो बेटो पारस और ऋषभ के साथ टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के कंडीसौड़ तक करीब 22 किलोमीटर तैराकी का रिकार्ड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें इस बार उनके साथ टीएचडीसी के एक कर्मचारी भी शामिल हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने चारों तैराकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें : स्रोत महोत्सव में पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कहा- देवभूमि की पवित्रता पसंद
2021 में त्रिलोक रावत अपने बेटों के साथ बिना लाइफ जैकेट के 12 किलोमीटर और फिर 2023 में 15 किलोमीटर का रिकार्ड बना चुके हैं। इस बार उनका टारगेट करीब 22 किलोमीटर का है। त्रिलोक रावत का कहना है कि टिहरी झील में वो अपने दोनों बेटों के साथ तैराकी में बिना लाइफ जैकेट के पुराने रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड बनाना चाहते हैं। अपने बेटों को भी इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए लगातार मोटीवेट करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा लगाने की घोषणा की