रानीखेत में एसएसबी सीमांत मुख्यालय की ओर से केंद्र सरकार के बहुआयामी कार्यक्रम ‘मेरी लाइफ’ के दौरान रानीखेत बाजार और आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसएसबी के जवानों, अधिकारियों व छावनी परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित स्थनीय लोगों ने रानीखेत बाजार में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली। साथ ही स्थानीय पार्कों और आस-पास के नालों में सफाई की।
एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, स्वस्थ्य जीवन शैली, जल श्रोतों के पुनर्जीवन, वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण और कचरा प्रबंधन पर आधारित कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम का समापन 5 जून को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
अमित कुमार ने बताया कि आज कैंट और स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और जल धारा को सुरक्षित करना है। कहा कि इस दौरान जनता के बीच में जाएंगे और जनता को स्वास्थ्य, ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमांत के जवान व अधिकारी वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को करेंगे और आम जनमानस के बीच में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।