Students Ruckus in Dehradun : देहरादून में मसूरी रोड स्थित ज्ञानी इंदर पैरा मेडिकल संस्थान के प्रबंधन ने अचानक संस्थान बंद करने की घोषणा कर दी। इसके बाद प्रबंधन के लोग संस्थान पहुंचे तो छात्रों ने गेट बंद कर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। छात्रों का कहना है कि यदि संस्थान बंद हो रहा है तो उनके भविष्य पर संकट छा जाएगा। छात्रों ने प्रबंधन से एक समान फीस पर अन्य संस्थान में प्रवेश दिलाने की बात लिखित में दिए जाने की मांग की।
ज्ञानी इंदर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज स्थित है। इस संस्थान में फार्मेसी और नर्सिंग के कोर्स संचालित हो रहे हैं। कुछ समय से संस्थान प्रबंधन की ओर से इस संस्थान को बंद किए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। बुधवार को जब प्रबंधन के लोग संस्थान पहुंचे तो हंगामा हो गया। संस्थान प्रबंधन ने भी इस बात को मान लिया कि वे संस्थान को बंद करना चाहते हैं। इसके साथ ही संस्थान प्रबंधन ने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से भी संस्थान को बंद करने की मांग कर दी है। हंगामा कर रहे विद्यार्थियों ने कहा कि यदि संस्थान बंद हो गया तो उनकी पढ़ाई पर संकट आ जाएगा।
छात्रों ने कहा कि संस्थान प्रबंधन से वार्ता की है कि यदि संस्थान बंद किया जाता है तो उनका दाखिला उसी फीस में दूसरे संस्थान में कराया जाए, ताकि उनका भविष्य बर्बाद न हो। छात्रों ने यह लिखित में दिए जाने की मांग की। लिखित में नहीं दिए जाने पर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने संस्थान का गेट बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची राजपुर पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर छात्रों को शांत किया। बताया गया है कि संस्थान के इस निर्णय से करीब 300 छात्रों का हित प्रभावित होगा। इस मामले में संस्थान प्रबंधन ने अपना व्यक्तव्य जारी कर बताया कि वो संस्थान को बंद करने जा रहे हैं, लेकिन छात्रों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए उनका ट्रांसफर अन्य संस्थानों में किया जाएगा।