Student Scholarship Issue: समाज कल्याण सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने विभागीय योजनाओं और कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। सचिव ने यह बैठक हल्द्वानी में निदेशालय समाज कल्याण में की। इस दौरान उनका पूरा ध्यान छात्रवृत्ति योजनाओं पर रहा। उन्होंने छूटे हुए छात्रों को दो हफ्ते में छात्रवृत्ति देने के निर्दे€श दिए।
सचिव नीरज खैरवाल ने छात्रवृत्ति को लेकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से फोन पर बात की। उन्होंने शिक्षा विभाग और जिला समाज कल्याण अधिकारियों से तालमेल के साथ काम करने को कहा। इसके अतिरिक्त सचिव ने ट्रांसजेंडर, पेंशन जैसे मुद्दों पर भी गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने कार्यों को तेज गति से करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में इस बार नहीं होगा छात्रसंघ चुनाव, कोर्ट ने निस्तारित की याचिका
सचिव नीरज खैरवाल ने अधिकारियों को समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहने और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से हल करने को कहा। बैठक में निदेशक प्रकाश चंद्र, सीएफओ कमलेश भंडारी, उप निदेशक वासुदेव आर्य और पीएस बृजवाल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के चार खेल हमेशा होंगे शामिल, दो फाइनल; दो पर मुहर लगना बाकी