Street Traders Protest : मसूरी में माल रोड के पटरी व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद शहीद स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। पटरी व्यापारियों ने प्रदेश सरकार, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आज पटरी व्यापारी रोजी-रोटी के लिए तरस रहा है, लेकिन कोई भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनका सहयोग नहीं कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनको सीजन के समय हटा दिया गया है, जिससे रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है।
उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व में पटरी व्यापारियों को व्यापार करने को लेकर 50 हजार रुपये का लोन भी दिया गया था, लेकिन आज वह लोन कैसे चुकाएंगे यह उनको समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि उनके पास कोई रोजगार नहीं है। व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा वेंडर जोन बनाए जाने को लेकर तो बड़ी-बड़ी बातें की जाती रही हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। वहीं, पूर्व में कई राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी द्वारा उनसे बड़े-बड़े वादे किए गए, लेकिन सारे वादे धराशाई हो चुके हैं।
मसूरी मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा ने कहा कि सरकार द्वारा उनके रोजगार के लिए ठोस प्रबंधन करना चाहिए, जिससे कि वह अपनी रोजी-रोटी चलाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि मसूरी के माल रोड पर पटरी लगाने वाले लोग स्थायी निवासी हैं, जो काफी सालों से माल रोड पर पटरी लगाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण करते थे, लेकिन आज वह काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सरकार द्वारा पटरी व्यापारियों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है और उनको माल रोड पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाती तो वह इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।