Char Dham Yatra 2024: प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है। सरकार और प्रशासन यात्रा को सुगमता के साथ पूर्ण कराने का प्रयास कर रही है। अब कई जगहों पर चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा किए गए इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं। मसूरी में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज चार धाम यात्रा में सभी धामों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोग सुरक्षित नहीं है। कई जगहों पर घंटों जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। अन्य प्रदेशों के ट्रांसपोर्टर यात्रियों को लेकर आ रहे हैं और चार धाम यात्रा कर रहे हैं।
टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर सभी स्थानीय ट्रांसपोर्टर चार धाम को लेकर तैयारी करते रहे, परंतु जब चार धाम यात्रा शुरू हुई तो अन्य राज्यों की गाड़ियां प्रदेश में आ गई और यात्रियों को लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम को लेकर स्थानीय ट्रांसपोर्टर पर कोई बुकिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि चार धाम को लेकर कराए जा रहे रजिस्ट्रेशन की भी कोई सत्यता नहीं है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन में ना तो समय और ना तो तारीख दर्शायी जा रही है। जिन लोगों ने सितंबर अक्टूबर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह अभी से ही चार धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। जिस कारण चारधाम यात्रा में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है।
टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने कहा कि सरकार और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारियों के पास चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों का कोई सटीक डाटा मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा की चारधाम यात्रा को लेकर हो रही अवस्था को लेकर पूरे देश में उत्तराखंड की किरकिरी हो रही है, परन्तु सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को व्यवस्थित किए जाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुशील भी कार्यालय में बैठकर चारधाम यात्रा की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, परंतु धरातल पर चारधाम यात्रा को लेकर किए गए इंतजाम की पोल खुलती नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के सभी मार्गों पर लगातार जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी हो रही है। सरकार को इसको लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।