Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा है। 12वीं में एक साथ दो लोगों ने टॉप किया है। दोनों का स्कोर 97.60 प्रतिशत है। इस साल 94,748 स्टूडेंट्स ने 12वीं में पंजीकरण कराया है। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। धर्मनगर हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने उत्तराखंड को 6 टॉपर दिए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर से 6 बच्चे प्रदेश के टॉप-25 में रहे। जिसमें 10th में 20वीं रैंक प्राप्त करने वाली पदमा जोशी ने 478 अंक के साथ 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि प्रदेश में 22वीं रैंक लाने वाली वंशिका 476 अंक प्राप्त किए, जिनका 95.20 प्रतिशत रिजल्ट रहा । इसी स्कूल की महिमा चौधरी ने 474 अंक प्राप्त किए, जिनका 94.80 प्रतिशत परिणाम रहा।
वही इंटरमीडिएट में आनंद चंद नौटियाल ने 474 अंक प्राप्त किए, जिनका कुल प्रतिशत 94.80 फीसदी रहा। अंकित कुमार मीणा ने 472 अंक प्राप्त किए, जिनका परिणाम 94.40 प्रतिशत रहा। अंशुल जोशी ने 18वीं रैंक के साथ 465 अंक प्राप्त किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने कहा कि हमारा स्कूल हर साल बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा परिणाम देता है। मैं अपने कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं।