Siddhapeeth Kunjapuri Tourism Mela: टिहरी के नरेंद्र नगर में 48वें सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी के शामिल होने की सूचना थी, लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते सीएम नहीं आए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली जनता को संबोधित करते हुए नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि मेरा मन था कि मैं इस कार्यक्रम में पहुंचू। कुछ वजह से मैं नहीं आ पाया। जल्द ही मैं आपके बीच आऊंगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने त्योहारों और मेलो को संरक्षित करने के लिए खुद भी प्रयास करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा से देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू करने का ट्रायल पूरा, किराया भी तय
सीएम ने कहा कि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा जो मांग पत्र दिया गया है, उसे आगे बढ़ाया जाएगा। मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुंजापुरी मेला हमारी संस्कृति और पर्यटन के साथ ही नरेंद्र नगर के विकास का भी साक्षी है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी किन्हीं कारणों के चलते आज नहीं आ पाए, लेकिन जल्द ही वो कुंजापुरी मेले में पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : 56 साल बाद पैतृक गांव कोलपुड़ी पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, बेटे ने दी मुखाग्नि