Shri Ganga Sabha Investigation: देहरादून के डीएम सविन बंसल ने त्रिवेणी घाट और उसके आसपास की शिकायतों और समस्याओं का संज्ञान लेते हुए श्री गंगा सभा की जांच के लिए ज्वॉइंट कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी श्री गंगा सभा के कार्यों और आय-व्यय की जांच करेगी।
डीएम सविन बंसल ऋषिकेश आए थे। नगर निगम प्रशासक कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी घाट पर अतिक्रमण, प्लास्टिक प्रदूषण और अन्य शिकायतों का शीघ्र संज्ञान लिया जा रहा है। श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच करने के लिए उन्होंने ज्वॉइंट कमेटी गठित की है। कमेटी में एसडीएम, नगर आयुक्त और अधिशासी अभियंता सिंचाई को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri: उत्तराखंड में 751 पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
जिलाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। इसे लेकर उप अधिकारी, नगर आयुक्त और पुलिस उपाधीक्षक प्रभावी कार्रवाई करेंगे। यह कार्रवाई निरंतर जारी रखने के उन्होंने निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत